गाजीपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के गोरखा गांव निवासी विवाहिता लकी चौबे (20) की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष की सूचना पर सोमवार को पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई शिवम चौबे ने पति निर्भय के अलावा सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का तहरीर दी।
लकी का पति निर्भय मुंबई में निजी कंपनी में काम करता है। घर पर विवाहिता लबी चौबे सास, ससुर, देवर व ननद के साथ रहती थीं। परिजनों के मुताबिक रात में अचानक तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दो वर्ष पूर्व लकी की शादी गोरखा गांव निवासी निर्भय के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक दस माह की पुत्री भी है। मृतका की मां सरोज पांडेय ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराली पक्ष द्वारा दहेज में मोटी रकम की मांग करते हुए बेटी को प्रताड़ित किया जाता था।
जब उसने पुत्री को जन्म दिया तो पुत्र न होने का ताना देते हुए उसे और प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया कि ससुराल के लोगों ने मिलकर लकी को मारकर मौत के घाट उतारा दिया है। मृतका के पुत्री को लेने के लिए मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से आग्रह किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।