गाजीपुर: नेपाल के महावीर ने भूकंप को दी पटखनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर भीमापार स्थित भटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित बाला सिंह स्मारक राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में करीब चार दर्जन कुश्तियां हुईं। कई पहलवानों ने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पटखनी देकर वाह-वाही लूटी लेकिन दिल जीता नेपाल से आए पहलवान महावीर थापा ने। महावीर थामा ने कुश्ती लड़ने के हैरतअंगेज तरीके से राजस्थान के गुरुदयाल उर्फ भूकंप सिंह को पटखनी देकर सबसे चकित कर दिया। आठ मिनट तक चली कुश्ती में दोनों पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कई बार पहलवान लड़ते-लड़ते अखाड़ा से बाहर तक आ गए।
छोटी कुश्ती में भीमापार के पहलवान चंदन ने भुजाड़ी के छोटू, मसूदहां के अतुल ने भुजाड़ी के जोगेंद्र, भीमपार के आशीष ने करमपुर के अनीश, सतमेसरा के आशीष ने हंसराजपुर के अनिल, भुजाड़ी के मक्कल ने हंसराजपुर के अनिल को पटखनी दी। भुजाड़ी के छोटू व करमपुर के अभिषेक, मऊ के जोगेंद्र व भीमापार के महारथी, करमपुर के रोशन व भलया के अमित, भलया के लालमन व भीमापार के अमन के अलावा कई बड़ी कुश्तियां बराबरी पर छूटी। कुश्ती में दिल्ली, राजस्थान, नेपाल समेत देश के कोने-कोने से पहलवान आए हुए थे। सभी कुश्तियों पर दर्शक तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल उर्फ चंचल सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर व बाला सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है। जनपद के कई पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम इस खेल में रोशन किया है। जनपद में पहलवानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह, मेंघबरन सिंह स्पोर्टस स्टेडियम करमपुर के प्रबंधक तेजबहादुर सिंह, राजेश सिंह, अरविद यादव, अनूप जायसवाल, मारकंडेय सिंह आदि थे। संचालन आयोजक प्रिस सिंह व आभार संयोजक जिपं सदस्य मारकंडेय सिंह ने प्रकट किया।