Today Breaking News

गाजीपुर: नन्हें वैज्ञानिकों ने मॉडलों के जरिये दिखाए हुनर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कस्बा से सटे सैनिक पब्लिक स्कूल बांका खास में मंगलवार को छात्र-छात्राओं की ओर से प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक तरह के मॉडलों को बनाकर इसकी तकनीकी से लोगों को परिचित कराया। इन मॉडलों में सौर मंडल, लड़ाकू विमान, रोबोट, स्कूल मॉडल, वाटर इरिगेशन, सिस्टम, एयर पोलूशन, सेव अर्थ, एटीएम, पवन चक्की, कूलर, वाशिंग मशीन, एक्वेरियम आदि बनाकर अभिभावक व बाहर से आए हुए लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। नन्हे वैज्ञानिकों के हुनर को देख अभिभावकों सहित शिक्षकों ने काफी सराहा। वहीं स्कूल के प्रबंधक असलम खान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय तकनीकी व हुनर का है। बच्चों ने जो अपनी बौद्धिकता का परिचय दिया है व प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। इससे उन्हें भविष्य में काफी प्रेरणा मिलेगी। अवसर पर शारिक ख़ान, मिथिलेश तिवारी, बंदना, पल्लवी, दानिश, ताल्हा, रोजी, सुमन, नीलू, मारिया, बबलू खान, उमेश जायसवाल, बाबर खान आदि मौजूद रहे।


'