गाजीपुर: करमपुर का लाल राजकुमार इंडिया ए टीम में शामिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर करमपुर स्टेडियम से हाकी का ककहरा सीखने वाले राजकुमार पाल का चयन इंडिया 'ए' हाकी टीम में हुआ है। सीनियर हाकी टीम में राजकुमार पाल का चयन होने का पता चलते ही करमपुर स्टेडियम में प्रबंधक तेजबहादुर सिंह ने खिलाड़ियों में मिठाई बांटी। साथ ही करमपुर स्थित राजकुमार पाल के घर खुशियां मनाई गईं।
करमपुर स्टेडियम में कई वर्षों तक हाकी का ककहरा सीखने वाले राजकुमार पाल का कुछ वर्षों पहले साईं सेंटर लखनऊ में चयन हो गया था। लखनऊ से खेलते हुए उनको एयर इंडिया का स्टाईफंड मिला। करीब डेढ़ वर्ष पहले इंडिया की जूनियर हाकी टीम की तरफ से राजकुमार ओमान में खेलने के लिए गए थे। वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वहां से आने के बाद बंगलौर में एक वर्ष पहले आयोजित ट्रायल में हिस्सा लिए। उनका चयन तभी कैंप के लिए हो गया था। करीब एक वर्ष से वह उड़ीसा के भुवनेश्वर में कैंप कर रहे थे। गुरुवार की रात उनका चयन इंडिया ए हाकी टीम में हो गया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्व. पिता कल्पनाथ राजभर व हाकी स्टेडियम करमपुर के प्रबंधक तेजबहादुर सिंह व कोच इंद्रदेव को दिया। जागरण से बातचीत में ने बताया कि देश के लिए अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
पूरे परिवार का हाकी से लगाव
राजकुमार पाल के पूरे परिवार का हाकी से लगाव है। उनके पिता स्व. कल्पनाथ राजभर ट्रक चालक थे। करीब छह वर्ष पहले सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। राजकुमार पाल के तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके दोनों बड़े भाई हाकी खेलते हुए खेल कोटा से आर्मी व रेलवे में क्रमश: कार्यरत हैं।
करमपुर के चार खिलाड़ी देश के सीनियर व जूनियर टीम में
करमपुर स्टेडियम में हाकी का हुनर सीखने वाले ललित उपाध्याय हाकी इंडिया के सीनियर टीम का हिस्सा हैं। अब राजकुमार पाल ने भी इंडिया एक टीम में कदम रख दिया है। इसके अलावा उत्तम कुमार व राहुल राजभर इंडिया जूनियर टीम में खेल रहे हैं। इसके अलावा अजीत पांडेय इंडिया की जूनियर टीम से खेल चुके हैं।
खेल को बनाया देश सेवा का माध्यम
देशसेवा करने का सबका अपना तरीका होता है। मैंने देश सेवा करने के लिए खेल को ही रास्ता बना लिया। करमपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों को हाकी स्टिक समेत अन्य उपकरण नि:शुल्क देकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। कोशिश रहती है कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक दिन देश की टीम में शामिल होने क्षेत्र का नाम रोशन करें।-तेजबहादुर सिंह, प्रबंधक, मेंघबरन सिंह स्पोर्टस स्टेडियम, करमपुर।
देश को बहुत कुछ दिया करमपुर ने
राजकुमार पाल करमपुर गांव के एक गरीब परिवार का लड़का है। उसने करमपुर में हाकी का ककहरा सीखा और आज देश की टीम में शामिल हुआ। शायद देश में करमपुर इकलौता ऐसा गांव है जहां एस्ट्रोटर्फ है। इस स्ट्रोटर्फ ने देश को अब तक जो दिया उससे साफ है कि खेल को अगर गांवों की तरफ मोड़ा जाए तो गांवों से विश्व स्तरीय खिलाड़ी मिलेंगे।-राधेमोहन सिंह, पूर्व सांसद व सदस्य मेंघबरन सिंह स्पोर्टस एकेडमी।