Today Breaking News

गाजीपुर: महायज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा व कुश्ती प्रतियोगिता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मानव सेवा समिति सिखड़ी की ओर से सिद्धपीठ औढ़ारी मठ पर पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ 17 फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं इस मौके पर सछ्वावना सामूहिक विवाह की तैयारी में आयोजन समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। महायज्ञ के पहले दिन हवन-पूजन के साथ ही कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इसमें दूर दराज के पहलवान हिस्सा लेंगे। साफ-सफाई के मनिहारी ब्लाक के लगभग 30 सफाई कर्मचारी पूरे दिन लगे रहे।

महाशिवरात्रि पर 21 फरवरी को समावेशी सामूहिक विवाह को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने रविवार को कन्याओं को साड़ी एवं वर को शेरवानी वितरित किया। इस कार्य में क्षेत्रीय जनता व स्वयंसेवी संगठनों के अलावा समाजसेवी आशा भानू प्रकाश राठी एवं डा. राकेश तिवारी के विशेष सहयोग है। कार्यक्रम के संयोजक रमेश यादव ने बताया कि यहां पर भव्य कार्यक्रम होगा। तीन-चार दिनों से परिसर की सफाई हो रही है। हिदू, मुसलमान व दिव्यांग कन्याओं का एक मंच पर विवाह होगा। यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो गया है। काशी के विद्धान आ चुके हैं। पांच कुंडीय यज्ञ तैयारी हो चुकी हैं। प्रधान रामाश्रय चौहान, अशोक राजभर, मुद्रिका चौहान, योगेश पांडेय, जगत नारायण पटेल, रवि प्रकाश शुक्ला, उपेंद्र चौहान, विमला मौर्या आदि थे।
'