Today Breaking News

गाजीपुर: योजनाओं का लाभ लेकर करें समाज का उत्थान - सिविल जज जूनियर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से शुक्रवार की शाम क्षेत्र के चकरूकुंदीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मुफ्त कानूनी सलाह और समाज की कल्याणकारी योजना विषयक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खुद व समाज का उत्थान कर सकते हैं।


तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार शिवधर चौरसिया ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ हमारे राजस्व कर्मचारी कल्याणकारी योजनाओं पर थोड़ा सा ध्यान दे दें तो समाज की तस्वीर काफी हद तक बदल सकती है। सेंट्रल बार के निवर्तमान अध्यक्ष व सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय ने उत्तर प्रदेश माता पिता, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम पर प्रकाश डाला। कहा कि सरकार उनके हितों के लिए सदैव तत्पर है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति तत्काल सूचना देकर सहायता प्राप्त कर सकता है। प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंचल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व गिरते जलस्तर पर प्रकाश डाला। 

इसके पूर्व ग्राम प्रधान सत्यानंद पाठक ने मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार कुशवाहा, तहसीलदार शिवधर चौरसिया सहित अन्य लोगों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हरेंद्र सिंह यादव, प्रदीप कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामभजन यादव, बृजबाला पाठक, सुरेश राम भारती, कविता पाठक, संगीता देवी, गिरि पाठक, विजय सैनी, लेखपाल रामअवध यादव, मुलायम यादव आदि थे। अध्यक्षता रामअवतार शर्मा व संचालन विजय शंकर ने किया। ग्राम प्रधान सत्यानंद पाठक ने आभार ज्ञापित किया।
'