Today Breaking News

गाजीपुर: गाजीपुर घाट से मऊ तक नई रेल लाइन विस्तारीकरण, नई रेल लाइन के रूटों के निर्धारण का शुरू हुआ चिन्हांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आरवीएनएल के मैनेजर मदन गुप्ता, पीएमसी के प्रेसिडेंट  इंजीनियर निगमानंद जेना अन्य तकनीकी इंजीनियरों के साथ निर्माणधीन सोनवल स्टेशन का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने ट्रैक लगाने से पूर्व ड्राइंग चार्ट के जरिए नई रेल लाइन के रूटों के निर्धारण के लिए चिन्हांकन का काम शुरू करा दिया। कार्यों की प्रगति देखकर उम्मीद जताया कि अगर अप्रैल माह से ट्रैक बिछाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।


1750 करोड़ की लागत से सोनवल से गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट से मऊ तक नई रेल लाइन विस्तारीकरण दो चरणों में होना है। प्रथम फेज में कुल तीन प्लेटफार्म जिसकी लंबाई करीब 700 मीटर, चौड़ाई करीब 8.500 मीटर है। जहां छह ट्रैक, एक फुट ओवरब्रिज, स्टेशन की बील्डिग, कर्मचारियों के रहने के लिए आवास, स्टेशन तक जाने के लिए मार्ग आदि का निर्माण होना है। इसमें कई का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। आरवीएनएल के मैनेजर मदन गुप्ता एवं पीएमसी के प्रेसिडेंट इंजीनियर निगमानंद जेना ने संयुक्त रूप से बताया कि नई ट्रैक बिछाने को लेकर कवायद जारी है। उसके चिन्हीकरण का काम किया जा रहा है।


सोनवल ने गाजीपुर के बीच होगा सिर्फ एक क्रासिग
विभाग के मुताबिक यह रेल लाइन सोनवल से सतह से होकर गुजरेगी, जबकि मेदनीपुर से गंगबरार होते हुए सिटी स्टेशन एवं घाट तक जाने वाली नई रेल लाइन पिलरों से होकर गुजरेगी। मेदनीपुर से गंगबरार तक करीब 25 पिलरों पर से होकर 600 मीटर तक नई ट्रैक लगाने का काम होना है। वहीं गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज पर भी करीब 1100 मीटर नई रेल लाइन बिछानी है। झिगुरपट्टी, चकफैज तक दो किमी की पटरी तैयार करने के लिए करीब 70-80 पिलर, जबकि ए-1 प्वाइंट से घाट तक 900 मीटर के लिए 30 पिलरों का निर्माण होना है। सोनवल से गाजीपुर के बीच एकमात्र क्रासिग सोनवल में ही होगा। मेदनीपुर के पास रेलवे लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर से होकर पिलर से होकर गुजरेगी।

'