गाजीपुर: जिला विपणन अधिकारी के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल ब्लाक परिसर स्थित धान क्रयकेंद्र पर खरीद न होने के कारण दो दिनों से चल रही भूख हड़ताल मंगलवार को जिला विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला के आश्वासन पर समाप्त हो गई। उन्होंने जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त कराया। नामांकन कराने के बावजूद धान की खरीद न होने से परेशान सोनाड़ी के किसान अजय कुमार राय ने कुछ सहयोगियों के साथ हड़ताल शुरू की थी। इसके बाद विभाग की तंद्रा टूटी और दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर में जिला विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने हड़ताली किसानों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि केंद्र पर बोरे की व्यवस्था कर तीन चार दिनों में धान की खरीद होगी।