गाजीपुर: विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व वेबसाइट ने रोका किसानों का भुगतान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व संबंधित वेबसाइट ने किसानों के धान क्रय का भुगतान बंद कर दिया है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। किसान कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। शिकायत के बावजूद धान की खरीद नहीं हो रही है। जगह व बोरा का अभाव बताकर खरीदारी बंद कर दिया गया है। इसे लेकर किसानों में आक्रोश पनप रहा है।
साधन सहकारी समिति सुखडेहरा व मुड़ेरा बुजुर्ग के क्रय केंद्र पर जगह व बोरा का अभाव बताकर धान की खरीदारी नहीं हो रही है। केंद्र पर बेचे गए धान का भुगतान भी बंद है। साधन सहकारी समिति सुखडेहरा के केंद्र पर लगभग 100 किसानों से आठ हजार क्विटल खरीद हुई है। इसमें 77 किसानों का संबंधित फीडिग पूर्ण हो चुका है। शेष किसानों की फीडिग वेबसाइट बंद से नहीं हो पा रही है। 31 दिसंबर के बाद तक बिक्री करने वाले केवल 21 किसानों को भुगतान मिला है। इसके पहले बिक्री करने वाले किसानों को भुगतान नहीं हुआ है।
21 जनवरी से ही वेबसाइट बंद है। उठान न होने के कारण कुछ धान के बोरे खुले आसमान के नीचे पड़े हैं। केंद्र पर बोरा का अभाव है। लगभग यही स्थिति साधन सहकारी समिति मुंडेरा बुजुर्ग के केंद्र की भी है। यहां कुल 109 किसानों से लगभग साढ़े नौ हजार क्विटल धान की खरीद की गई है। केंद्र के प्रभारी केदारनाथ कुशवाहा ने बताया कि उठान न होने के कारण अभी भी धान डंप पड़ा है। बोरा न होने के कारण खरीद नहीं हो पा रही है। वेबसाइट बंद होने से फीडिग बाधित है। ऐसे में किसानों का भुगतान भी प्रभावित हो रहा है।