गाजीपुर: होली पर घर जाना होगा मुश्किल, ट्रेनों में सीट फुल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अगर आप परिवार को लेकर होली पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं तो आपका सफर मुश्किल हो सकता है। दिल्ली, मुंबई, देहरादून, बंगलुरू व हावड़ा से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिग है। अधिकांश ट्रेनों में वेटिग 80 से 200 के पार चल रही है। कई ट्रेन निरस्त भी हैं, जिससे यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ना तय है।
रंगों के त्योहार होली पर्व पर दूर-दराज रह रहे अधिकांश लोग अपने घरों को जाते हैं और इसकी तैयारी काफी पहले ही शुरू हो जाती है। यही वजह है कि अधिकांश ट्रेनों में आरक्षित श्रेणी की सीटें फुल हो चुकी हैं। वेटिग लिस्ट भी काफी लंबी है। वहीं, त्योहार पर भीड़ के बीच जनरल कोच में भी सफर आसान नहीं होगा। ऐसे में उन लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है, जिन्हें होली पर घर जाना है लेकिन रिजर्वेशन नहीं कराया है। कंफर्म टिकट न मिलने से अब लोगों की नजर तत्काल टिकट पर लगी हैं लेकिन आने-जाने वालों की भारी भीड़ में तत्काल टिकट पाना भी आसान नहीं होगा। त्योहारी सीजन को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। क्योंकि आरक्षित टिकटों की बुकिग शुरू होने के एक माह बाद ही ट्रेनों में वेटिग 80 से 200 तक पहुंच गई थी। तत्काल टिकट भी सीमित संख्या में होते हैं।
इसके चलते कुछ यात्रियों को ही तत्काल टिकट मिल सकेंगे। इस बारे में दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि होली पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इससे यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होती है। कई ट्रेनें निरस्त रेलवे ने दिल्ली से आने वाली 13483/84 फरक्का एक्सप्रेस को मार्च महीने में 5 से 10 तक निरस्त किया है। वहीं 22406 आनंद बिहार भागलपुर एक्सप्रेस भी 4 मार्च को निरस्त है। बंगलूर सिटी से दानापुर को जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस तथा हरिद्वार से हावड़ा को जाने वाली कुंभ तथा देहरादून से हावड़ा को जाने वाली उपासना में भी वेटिग बना हुआ है।
मुंबई और हावड़ा से आने वाली ट्रेनों में लगभग यही स्थिति बरकरार है। होली स्पेशल ट्रेनों की आस होली पर ट्रेनों में लंबी वेटिग को देखते हुए रेलवे हर साल होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करती है। हालांकि अभी तक होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। हालांकि स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को फायदा होता है लेकिन सभी को नहीं मिल पाता ऐसे में यात्री मजबूर होकर जनरल कोच में बैठकर ही यात्रा करते हैं। दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों की स्थिति (5 से 9 मार्च तक) 13008 तूफान एक्सप्रेस स्लीपर 5 मार्च - वेटिग 34, 6 मार्च - 50, 7 मार्च - 76, 8 मार्च - 69 और 9 मार्च को 26 वेटिगथर्ड एसी - 5 मार्च 27, 6 मार्च - 12, 7 मार्च - 20, 8 मार्च - 15 तथा 9 मार्च को 2 वेटिग।
12488 सीमांचल एक्सप्रेस स्लीपर कोच - 5 मार्च 81, 6 मार्च -100, 7 मार्च -127, 8 मार्च- 132 तथा 9 मार्च को 42 थर्ड एसी - 5 मार्च - 25 तथा 6 मार्च - 49, 7 मार्च - 52, 8 मार्च - 50 तथा 9 को 13 वेटिग।12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस स्लीपर कोच - 5 मार्च 88, 6 मार्च को 119, 7 मार्च - 190, 8 मार्च - 180 तथा 9 मार्च को 66।थर्ड एसी - 5 मार्च - 24, 6 मार्च - 24, 7 मार्च 38, 8 मार्च - 60, 9 मार्च - 52 वेटिग मगध एक्सप्रेस स्लीपर 5 मार्च 68, 6 मार्च - 133, 7 मार्च - 190, 8 मार्च - 109, 9 मार्च - 24 वेटिग थर्ड एसी - 5 मार्च - 17, 6 मार्च - 70, 7 मार्च - 60, 8 मार्च -26, 9 मार्च - 2 वेटिग 15956 ब्रह्मपुत्र मेल स्लीपर - 5 मार्च - 101, 6 मार्च - 201, 7 मार्च - 238, 8 मार्च - 156, 9 मार्च - 36 वेटिग थर्ड एसी - 5 मार्च- 10, 6 मार्च - 23, 7 मार्च - 19, 8 मार्च - 1322406 गरीब रथ एक्सप्रेस थर्ड एसी - 6 मार्च 270 वेटिग, 9 मार्च 35 वेटिग