गाजीपुर: टेंट लगाकर बनाया भोजन, अतिथियों ने चखा स्वाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर क्षेत्र के दौलतपुर स्थित गुरु फूलचंद महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के अंतिम दिन बुधवार को शिविरार्थियों की टोली ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए। अतिथियों ने टेंट का अवलोकन करने के बाद आवश्यक सुझाव देते हुए व्यंजनों का स्वाद चखा। शिविरार्थियों ने टोली बनाकर दर्जन भर टेंट बनाया था। उसी टेंट में भोजन भी बना रहे थे। मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक सैदपुर के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार, संतोष यादव, बाला यादव, विमल सिंह, मुकेश यादव एवं जितेंद्र यादव ने सभी टेंटों का अवलोकन किया। शिक्षक विवेक सिंह ने कहा कि स्काउट-गाइड शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में भदैला स्थित श्री मेघबरन सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा चित्रा, श्यामनारायण सिंह, डा सुरेंद्र प्रताप, गुरुप्रसाद त्रिपाठी, संपन्न कुमार, यशवंत आदि थे।