गाजीपुर: सुहवल उपकेंद्र के प्रेशर ट्राली में धमाका, 60 गांवों की बत्ती गुल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल स्थित 33/11 ताड़ीघाट विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम की वैक्यूम प्रेशर ट्राली तेज धमाके के साथ बुधवार की भोर में धूं-धूं कर जलने लगी।
इसके साथ ही स्वीचयार्ड एवं परिसर के बाहर 33 हजार का हाईटेंशन तार भी टूट गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। सुबह से चल रहा मरम्मत कार्य शाम पांच तक पूर्ण नहीं हो सका था। इससे करीब 15 घंटे तक 60 गांवों की आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत उपकेंद्र के प्रेशर ट्राली में आग से धमाका होने के बाद उसके अंदर सोये कर्मचारी आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। संयोग रहा कि सभी बाल-बाल बच गए। कर्मचारियों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराया। जिला मुख्यालय से उपकेंद्र पर पहुंचे इंजीनियरों ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया। पूरे दिन मरम्मत कार्य चलता रहा।
इस विद्युत सब स्टेशन तहत आने वाले छह फीडरों सुहवल, ताड़ीघाट, युवराजपुर, पकड़ी सहित दो अन्य फीडरों के अंतर्गत आने वाले गगरन, डारीडीह, गोपालपुर, कालूपुर, मेदनीपुर, सोनवल, मिर्जापुर, साईतबांध, डेढगावां, सुजानपुर, बवाड़ा, पटकनियां, उधरनपुर, गौरा, तिलवां आदि गांवों की बत्ती गुल रही। लोगों के अनुसार इसके पहले भी सब स्टेशन में इस तरह की बड़ी घटना हो चुकी है। बताया कि अगर विभाग पुराने जर्जर हो चुके मशीनों व तारों को समय से बदल दे तो इस तरह की घटना से मुक्ति मिल सकती है।
मरम्मत का काम तेजी के साथ चल रहा है। इसके पूरा होते ही सब स्टेशन सहित अन्य फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।- महेंद्र मिश्रा, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ।