गाजीपुर: सीएम आवास में गलत डाटा फीड, डीएम की चढ़ी त्योरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शासन की योजनाओं को लेकर जिम्मेदार अफसर किस कदर लापरवाह है, यह बुधवार को जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान उजागर हुआ। सीएम आवास के डाटा की फीडिग तक में गजब की लापरवाही हुई है। गलत डाटा पर डीएम की न सिर्फ त्योरी चढ़ी बल्कि उन्होंने कड़ी हिदायत भी दी। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य अधूरे हैं उसे 31 मार्च तक हर हाल सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाए अन्यथा की स्थिति कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समस्त खंड विकास अधिकारी को एक अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने तथा आवास के फोटोग्राफ्स संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कराने को कहा। साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह गठन की जानकारी ली। बताया गया कि अब तक लगभग 300 समूहों का गठन हुआ है। छात्रवृत्रि एवं पेंशन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण बताया गया। समस्त खंड विकास अधिकारी से खरीदी जाने वाली वेईंग मशीन के बावत कुछ खंड विकास अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर डीडीओ को समस्त ब्लाकों का सत्यापन करने तथा सीएमओ को सीडीपीओ के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर वेईंग मशीनों की उपलब्धता की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
यहां भी गड़बड़ी
खाद्य सुरक्षा में फीडिग में कम प्रगति, धनराशि भेजने के बावजूद जखनियां, सैदपुर, बिरनो, जमानियां में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 2019-20 निर्माण कार्य पूर्ण न होने, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गलत डाटा फीड होने एवं देवकली ब्लाक में लक्ष्य के सपेक्ष आवास निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
कन्या सुमंगला योजना में पेडिग पड़े फार्म
-भदौरा में 102
-भांवरकोल में 105
-देवकली में 382
-कासिमाबाद में 668