गाजीपुर: सभी उपभोक्ता विद्युत संबंधित कोई शिकायत के लिए उपकेंद्र एवं अवर अभियंता के नंबर पर डायल करें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सभी उपभोक्ता विद्युत संबंधित कोई शिकायत के लिए अपने क्षेत्र के अवर अभियंता उवं उपकेंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आदित्य पंडेय ने बताया कि प्रकाशनगर विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ता समस्या के लिए 9453047991 एवं अवर अभियंता अविनाश कुमार के मोबाइल नंबर पर 9453047367 संपर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार रौजा विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ता 9453047990 एवं अवर अभियंता रोहित कुमार 9453047366 को समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र, लोटनईमली के कनेक्शन धारक 9455334965 एवं अवर अभियंता चित्रसेन प्रसाद से मोबाइल नंबर 8423987274 पर वार्ता कर सकते हैं। वहीं पीरनगर उपकेंद्र के उपभोक्ता 9451829699 तथा अवर अभियंता चित्रसेन प्रसाद से मोबाइल 8423987274 पर वार्ता कर सकते हैं। बताया कि इसके अलावा जनपद में किसी भी विद्युत समस्या के लिए 1912 टोल फ्री नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।