गाजीपुर: आस्ट्रेलिया से मिली हार लेकिन चमका करमपुर का राजकुमार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर भुवनेश्वर में चल रहे एफआईएच प्रो लीग हाकी मैच में शुक्रवार को भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मैच में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में करमपुर के लाल राजकुमार पाल ने छाप छोड़ी। राजकुमार ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो गोल दागकर जनपद का मान बढ़ाया।
मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आस्ट्रेलिया की तरफ से छठे मिनट में डायलान वोदरस्पून, 18वें मिनट में टाम विकहैम, 41वें मिनट में लाचलान शार्प एवं 42वें मिनट में जैकब एंडरसन ने गोल दागा। भारत की तरफ से करमपुर स्थित मेंघबरन सिंह स्टेडियम से होकर पहुंचे खिलाड़ी राजकुमार ने खेल के 36वें व 47वें मिनट में गोल किया।। रुपिदर ने 52वें मिनट में गोल किया।
भारत की तरफ से कुल 3 गोल हुए जिसमें दो गोल राजकुमार ने किया। शुक्रवार की शाम मैच देखने के लिए करमपुर स्थित मेंघबरन सिंह स्टेडियम के प्रबंधक तेजबहादुर सिंह के आवास पर खिलाड़ियों की भीड़ रही। राजकुमार के गोल मारने पर ग्रामीण जमकर तालियां बजा रहे थे। तेजबहादुर सिंह ने बताया कि राजकुमार काफी होनहार खिलाड़ी है। वह 24 फरवरी को करमपुर आ रहा है। औड़िहार जंक्शन से रोड-शो के रूप में उसका स्वागत होगा।