Today Breaking News

गाजीपुर: विवाहिता की हत्‍या कर शव का गायब करने के मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलें परिजन , न्याय की लगाई गुहार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर संदिग्‍ध परिस्थितियो में विवाहिता की हत्‍या कर शव का गायब करने का मुकदमा मृतक के भाई ने थाने में दर्ज कराया था, मुकदमा के बावजूद भी थानाध्‍यक्ष कोई कार्रवाई न करने पर विवाहिता के परिजन बुद्धवार को मेदनीपुर के ग्राम प्रधान दीपक सिंह के नेतृत्‍व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर कड़ी कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ जमानियां को निर्देश दिया है कि जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी किया जाये। 

बताते चलें कि सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट निवासी घुरफेकन राम की पुत्री राजकुमार का बगल के गांव ढढनी निवासी धमेंद्र कुमार से प्रेम-प्रपंच के दौरान 27 जनवरी स्‍टाम्‍प पर लिखवाकर शादी किये और चण्‍डीमां के मंदिर में जाकर दोनो के परिजनो ने शादी करा दिया। शादी के बाद नौ फरवरी से विवाहिता का भाई धमेंद्र कुमार जब अपने बहन के घर गया तो वहां उसकी बहन न‍ही मिली इसपर उसको शक हुआ और वह अगल-बगल खाजने लगा लेकिन कहीं पता नही चला तो उसने पति सहित छह लोगो के खिलाफ हत्‍या करके शव को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से ही धमेंद्र सहित पूरे परिवार के लोग घर का ताला बंद कर कही फरार हो गये है।

 
 '