गाजीपुर: मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, सरैयां एवं कासिमपुर के लोगों के बीच जमकर चले लाठी व ईंट-पत्थर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां एवं कासिमपुर के लोगों के बीच बीते शुक्रवार की रात को सरस्वती जी की मूर्ति एवं नाटक के रिहर्सल को लेकर हुए मामूली विवाद ने शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया। देखते-ही-देखते दोनों गांवों के सैकडों महिलाएं, पुरूष, युवक व युवतियां लाठी-डंडा व ईंट लेकर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करने लगे। इसमें दर्जनों लोग चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मय पुलिस फोर्स संग घटनास्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास करने लगे, लेकिन दोनों गांव के बवाली लगातार एक दूसरे के गांव व घरों में घुसकर पत्थरबाजी करते रहे। मौके पर कई थानों की फोर्स सहित, एसपीआरए, एडीएम एक प्लाटून पीएसी संग मौके पर पहुंचे, तब जाकर करीब दो घंटे बाद माहौल शांत हुआ। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पीएसी की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक सरैयां गांव के ही कुछ लोग पंडाल में शुक्रवार को मूर्ति रखने से देर होने पर पंचायत भवन में ही मूर्ति रखने एवं नाटक के रिहर्सल को आमदा थे, लेकिन पंचायत भवन की रखवाली कासिमपुर गांव का एक युवक कर रहा था, जो अंदर सोया था। गेट खोलने से इंकार के बाद शुरू हुई तू-तू मैं-मैं हाथापाई में बदल गई। सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मय पहुंच स्थिति को शांत कराए और पूरी रात किसी बवाल की आशंका को देखते हुए जमे रहे। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे योजनाबद्ध तरीके से सैकड़ों की संख्या में हाथों में लाठी-डंडा से लैस होकर सड़क पर आ गए। बगल में रखें ईंट को उठाकर पत्थरबाजी शुरू कर दिए। बवाल शुरू होते ही गांव की सभी दुकानें व स्कूल धड़ाधड़ बंद होने लगे।
ताबड़तोड़ पत्थरबाजी से गांव में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। करीब दो घंटे तक चले इस पत्थरबाजी में एनएच-24 जाम हो गया और करीब एक किमी तक सिर्फ ईंट के टुकड़े ही दिखाई दे रहे थे। सुहवल प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा उपद्रवियों को समझाने का काफी प्रयास किए, लेकिन वह मान नहीं रहे थे। सुहवल एसओ ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिए। इस पर एसपीआरए चंद्रप्रकाश शुक्ला, एडीएम राजेश कुमार सिंह, अगल-बगल के थाने की पुलिस संग पहुंचे। तब तक मौके पर एक कंपनी पीएसी भी आ गई। इसके बाद करीब 11 बजे माहौल शांत हुआ। तनाव को देखते हुए एसपीआरए ने एक कंपनी पीएसी को गांव में तैनात कर दिया है।
सरैयां और कासिमपुर गांव के लोगों के बीच हुए विवाद के मुख्य कारणों को पुलिस तलाश रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। सभी घायलों को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया गया है। बवालियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई हो। सभी उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।- चंद्र प्रकाश शुक्ला, एएसपी ग्रामीण।