गाजीपुर: फिर भोर में शहर की कई कालोनियों में विजिलेंस और बिजली विभाग की छापेमारी, 37 पर FIR
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार की भोर तीन बजे छापेमारी कर कटिया डालकर मीटर बाइपास बिजली चोरी करने वाले 37 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान विभागीय टीम के सदस्यों ने करीब ढाई सौ घरों के कनेक्शन जांचे। इससे बिजली चोरों में हलचल रही।
विद्युत विभाग और बिजिलेंस की संयुक्त टीम ने शहर क्षेत्र के लालदरवाजा, पांच रास्ता, महाजनटोली, सैय्यदबाडा, नियाजी, झुन्नूलाल चौराहा, कलेक्टर घाट, मियापुरा, न्यू आमघाट कालोनी में तबातोड़ छापेमारी की गई। इसमें करीब तीन दर्जन से अधिक लोग कटिया लगाकर बिजली उपभोग करते पकड़े गए। एसडीओ टाउन शिवम राय ने बताया कि जितने लोगो को अवैध तरीके से बिजली उपभोग करते हुए पकड़ा गया है उन लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराने के साथ साथ उनसे बिजली का पैसा भी वसूला जाएगा।
उन्होंने चेताया कि बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर विद्युत चोरी में सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बिजली का पैसा पेनाल्टी सहित वसूल किया जाएगा। आगे भी इस तरह अचानक छापेमारी की कार्रवाई होती रहेगी। जांच टीम में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय, अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित कुमार, चित्रसेन सिंह, सुपरवाइजर विनय तिवारी, अजित मोहन पांडेय, राज सैनी, संदीप, दिलीप, बब्बन सिंह, अखिलेश सिंह, विनोद गिरी, मोनू पटवा, राजकमल, बंटी सिंह, जीवन लाल, अजय लाइनमैन, गोपाल यादव आदि थे।