गाजीपुर: स्वामी सहजानंद सरस्वती की मनाई गई जयंती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश में संगठित किसान आंदोलन के जनक एवं किसानों के मसीहा स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती शुक्रवार को सरजू पांडेय पार्क में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि स्वामी जी आंदोलन के बेजोड़ नेता थे। उन्होंने किसानों की दुर्दशा देख महसूस किया था कि अन्नदाता जो पूरे देश का भरण-पोषण कर रहे हैं, वही बेहाल है।
वक्ताओं ने कहा कि वे किसानों के उत्पीड़न को राष्ट्रपिता के समक्ष उठाया व विचार भी प्रगट किए। असहमति के कारण वे कांग्रेस से अलग होकर किसानों के सवालों पर आंदोलन चलाना शुरू कर दिए। साथ ही किसान-मजदूरों का राज कायम करने का नारा दिया। उन्होंने किसानों को भगवान की श्रेणी दी थी। इस परिप्रेक्ष्य में आज भी किसानों की समस्या देश के केंद्र में बनी हुई है। आज राष्ट्र में स्वामी जी द्वारा संगठित अखिल भारतीय किसान सभा संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस मौके पर डा. रामबदन सिंह, अमेरिका सिंह यादव, जनार्दन राम, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद रहे।
दुल्लहपुर: स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती पर उनके पैतृक गांव देवा में जयंती मनाई गई। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर के बाहर स्थापित स्वामी सहजानन्द सरस्वती की प्रतिमा के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया। भाजपा के अनिल पांडेय, मनोज यादव, चंदन राजभर, लालबहादुर चौहान मौजूद रहे।