Today Breaking News

गाजीपुर: बोलेरो-कार की जोरदार टक्कर में चार बच्चों समेत पांच घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के जमानियां मोड़ के पास सोमवार की देर रात बोलेरो और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे मे चार बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। ब्रेजा चालक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बोलेरो सवार चारों बच्चों का इलाज पास के ही निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की देर शाम बोलेरो-कार में टक्कर के काफी तेज आवाज आया। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला बगल के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं कार चालक का पैर फैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसा काफी भयानक था। यह तो संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।
'