गाजीपुर: गंगा ग्राम के रूप में चयनित हुआ बारा गांव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा गांव गंगा ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। इसके तहत गंगा घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू है। ग्राम प्रधान पति हाजी अकबर खां की देखरेख में मंगलवार को भी दिन भर मजदूरों को लगाकर घाट की सफाई कराई गई। इस बार गंगा में पूर्व के वर्ष की अपेक्षा बाढ़ का पानी अधिक दिनों तक ठहराव लिया था। बाढ़ के बाद विभिन्न गंगा घाटों पर जमा सिल्ट साफ करने की प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से शुरू है। सोहराब वाली घाट पर मंगलवार को भी सफाई अभियान जारी रहा। इस घाट पर लगभग चार से पांच फीट तक मोटी परत के रूप में सिल्ट जमा हो गयी थी जिसे हटाने के लिए ग्राम प्रधान ने मनरेगा योजना के तहत दो दर्जन मजदूरों को लगाया है। सिल्ट व गंदगी को हटाने के बाद ब्लिचिग व चूना पावडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। ग्राम प्रधान पति बारा हाजी अकबर खां ने बताया कि मनरेगा योजना से गंगा घाटों की सफाई कराई जा रही है।