गाजीपुर: डिजिटल ट्रांजेक्शन पर मिला दस हजार रुपये का ईनाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर सरकार के डिजिटल पेमेंट का असर अब गांवों में भी देखने को मिल रहा है। लोग इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। इसी क्रम में डिजिटल माध्यम से पेमेंट करने वाले ग्राहक बहलोलपुर के अजीत सिंह को इंडियल आयल की तरफ से 10 हजार का चेक उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव ने दिया। पुरस्कार मिलते ही ग्राहक के चेहरे पर खुशी चमक उठी। जलालाबाद स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से पेट्रोल लेने पर उन्हें यह पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में नीलकण्ठ पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर पन्ना साहू व पूर्व राज्यमंत्री जे. किशन साहू ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी व आपूर्ति अधिकारी को स्मृति चिह्न प्रदान किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अब डिजिटल लेनदेन में लोग जागरूक हो रहे हैं। उम्मीद है कि और लोग भी जागरूक होंगे। इंडियन ऑयल कंपनी के विक्रय अधिकारी सौरभ सेठ ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया। कहा कि कहा कि हर पेट्रोल पंप पर तेल की गुणवत्ता व मात्रा की जांच के लिए विशेष पेपर व जार रखा जाता है। संदेह होने पर उपभोक्ता इसके माध्यम से जांच करें। अगर कोई आनाकानी करता है तो पेट्रोल पंप पर लिखे गये सप्लाई अधिकारी के नंबर पर सूचित करें। साथ ही डिजिटल लेनदेन का लाभ उठाएं और लोगो को भी जागरूक करें। आपूर्ति अधिकारी अमित कुमार यादव, नाहर सिंह, रामअवध मौर्या, मनीष साहू, वीरेंद्र चौहान, राहुल साहू, बृजेश मौर्या, सुरेश साहू आदि थे। संचालन रामाधार गुप्ता ने किया।