Today Breaking News

गाजीपुर: कलाकारों ने रेत पर आकृति उकेर किया मोहित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा के ददरीघाट पर राष्ट्रीय रेत शिल्प प्रतियोगिता-2020 में कलाकारों ने एक से एक आकृति उकेर कर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर गंगा की रेत पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान, नमामि गंगे, हमारी संस्कृति तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत विषयों पर अपनी अभिव्यक्ति को दर्शाने का प्रयास किया। राष्ट्रीय रेत शिल्प प्रतियोगिता में चित्रकला के 14 एवं रेत शिल्प में 96 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम संस्कार भारती, काशी प्रांत एवं सप्तऋषि ज्ञानगंगा ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग, गंगापुर परिसर, एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर, जीवन दीप महाविद्यालय, रामप्रसाद कुशवाहा स्मारक छावनी लाइन गाजीपुर, लुदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज गाजीपुर, राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर के कुल 110 छात्र-छात्राओं ने रेत को आकार देने के अलावा चित्रों के माध्यम से दर्शकों को आकर्षित कर लिया। कलाकार स्वच्छता को लेकर ज्यादा जागरूक दिखे। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


निर्णायक मंडल में रेत प्रतियोगिता में प्रो. सरोज रानी, आकाश सेठ, हरिशंकर पांडेय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में डा. दलसिगार प्रजापति, डा. सुनीता सिंह, आशा मैडम शामिल थीं। चित्रकला प्रतियोगिता में जेबा जहीन, विवेक कुमार एवं साक्षी यादव प्रथम रहीं। वहीं जसवीर पाल, शालू चौरसिया व विजेता कुमारी दूसरे एवं संजना गुप्ता, अरविद कुमार व खुशी गौड़ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं रेत शिल्प प्रतियोगिता में सात ग्रुप को गोल्ड एवं 14 ग्रुप को सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर अभय कुमार मौर्य, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, अजय कुमार कुशवाहा, सिंहासन कुशवाहा, मुन्नाजी कुशवाहा, नवनीत, अजीत, अरुण, संजीव, शुभम आदि थे। संचालन सुनील कुमार सिंह कुशवाहा ने किया।

'