Today Breaking News

गाजीपुर: भारतीय महिला बास्केटबाल टीम में चयनित होकर आकांक्षा सिंह ने गाजीपुर का मान बढ़ाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भीमापार बंगलौर के विद्यानगर में स्थित बास्केटबाल एकेडमी जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय युवा केंद्र में 25 फरवरी से चार अप्रैल तक आयोजित अंडर-16 इंडियन वीमेन बास्केटबाल टीम प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की आकांक्षा सिंह ने चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया है। उनके चयन का पता चलते ही उसके पिता बृजेश सिंह व चाचा अखिलेश उर्फ मंशू सिंह ने मिठाई बांटी। उनके घर बधाई देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

जगदीशपुर गांव निवासी पत्रकार बृजेश सिंह की इकलौती पुत्री आकांक्षा सिंह कक्षा छह में वाराणसी स्थित उदय प्रताप कालेज में पढ़ने गई थीं। वहीं से उसने बास्केटबाल खेलते हुए यहां तक का सफर तय किया। अब तक आकांक्षा 11 राष्ट्रीय स्तर की मैच खेल चुकी हैं। सब जूनियर में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। यूथ प्रतियोगिता में पहली बार उसने सातवां व दूसरी बार आठवां रैंक हासिल किया था। 2018 में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ प्रदेश से खेलकर चौथा स्थान मिला। 

2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया में उत्तर प्रदेश की टीम से खेल चुकी हैं। 2020 में असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया खेलो में उत्तर प्रदेश टीम से खेलकर पंजाब के खिलाफ पांचवां रैंक हासिल किया था। वर्तमान में आकांक्षा आगरा के सेंट अंडयूज पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं। आगरा स्थित एकलव्य स्टेडियम में बास्केटबाल का अभ्यास करती हैं। अंडर-16 इंडियन ओमन बास्केटबाल प्रशिक्षण टीम के प्रशिक्षण शिविर में आकांक्षा के चयन का पता चलते ही घरवालों के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

'