गाजीपुर: भोले बाबा की बरात में अड़भंगी बराती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर में महाशिवरात्रि पर शिवबरात की झांकी निकाली गई। शिवबरात नगर के हनुमान मंदिर परिसर से शुरू होकर शाहनिन्दा, शैवटोला, छत्तरधारी मोड़, चौक, तहसील, हाटा रोड, यूसुफपुर बाजार, फाटक, फलमंडी, इलाहाबाद बैंक रोड, तहसील तिराहा, वकील बाड़ी, अग्रवाल टोली होते महादेवा शिवमंदिर पर पहुंची। शोभा यात्रा में भगवान शिव अपने गणों सहित बैलगाड़ी पर सवार होकर चल रहे थे जो काफी आकर्षण के केंद्र थे। शिव मंदिर पर बारात के पहुंचने पर वहां विधिवत भगवान भोले शंकर के विवाह की रस्म अदायगी की गई।
इस दौरान महिलाओं ने उनके परछावन व अन्य वैवाहिक रस्मों को निभाया। बज रहे शिवभक्ति गीतों के बीच युवक झूमते हुए चल रहे थे। बारात में घोड़ा, ऊंट के अलावा भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, नारद जी, गणेश जी, ब्रह्मा जी की झांकी रथों पर सजाई गई थी। जुलूस में रामबहादुर तिवारी, मुरलीधर पाठक, सौदागर पांडेय आदि थे। करीमुद्दीनपुर : लट्ठूडीह गांव स्थित घटेश्वर मंदिर से भगवान शिव पार्वती, भगवान विष्णु व राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई जो लट्ठूडीह से कोकिलपुरा, नेटुवाबीर मंदिर का भ्रमण कर वापस लौटी। रात में मंदिर परिसर में कुंवारे बच्चों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
गाजे-बाजे के साथ किया भ्रमण
सैदपुर : इस क्रम में भीमापार स्थित सेंट जांस स्कूल के बच्चों द्वारा शिवबरात निकाली गई। बरात में शामिल भगवान शिव की झांकी क दर्शन-पूजन लोगों ने किया। बरात विद्यालय से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। प्रबंधक विनय यादव समेत श्रद्धालु शामिल थे। शादियाबाद : कस्बा में गाजे-बाजे के साथ शिव बरात निकाली गई। हाथी, घोड़े के साथ श्रद्धालु चल रहे थे। युवा डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। शिव बरात भुमिधरिया साधु की कुटी से चलकर पुरानी बाजार होते हुए थाना चौराहा, दुर्गा चौक हुए पुन: कुटी पर समाप्त हुई।