गाजीपुर: बेसहारा पशुओं से हो रहे हादसे, आक्रोश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद लावारिश पशु केवल सिवान में किसानों के लिए मुसीबत नहीं हैं बल्कि नगर में भी भीड़-भाड़ इलाके में घुसकर लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। रात में अक्सर वह बीच सड़क पर बैठ जाते हैं। इसके चलते हादसे होते हैं। शासन की ओर से लावारिश पशुओं को रखने के लिए नगर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी गौशाला का निर्माण कराया गया है। बावजूद इन पशुओं को गौशाला में ले जाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस समय हालत यह है कि देर शाम होते ही काफी संख्या में बेसहारा पशु बाजार में पहुंचकर जगह-जगह एकत्र होकर रास्ते को जाम कर दे रहे हैं। यही नहीं उनके आपस में लड़ने से कभी बाजार में भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने जल्द ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।