गाजीपुर: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेघ बरन से पीजी कालेज प्रथम, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय रहा द्वितीय स्थान पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर क्षेत्र के करमपुर स्थित मेघ बरन सिंह पीजी कालेज के प्रांगण में अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। विदित हो कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के तत्वाधान में उक्त प्रतियोगिता में सर्वाधिक 33 अंक लेकर मेजबान मेघ बरन सिंह पीजी कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा तथा दूसरे स्थान पर 22 अंकों के साथ डॉक्टर दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर रहा। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन महिला तथा पुरुष वर्ग के विभिन्न भार वर्गो में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए प्रदर्शन के अनुरूप अंकों के आधार पर चयनित किया गया।
चयनित खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ नागेंद्र पाठक, पर्यवेक्षक के रूप में डा. अक्षय लाल यादव तथा मुख्य चयनकर्ता में जियाउल हशमत, गाजीपुर ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित कुमार सिंह, फूलेन्द्र सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में निर्णायक की भूमिका चंदौली, गाजीपुर ,वाराणसी एवं बलरामपुर के निर्णायक मंडल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेक बरन सिंह पीजी कॉलेज के प्रबंधक ठाकुर तेज बहादुर सिंह ने विजेता उपविजेता टीमों तथा समस्त खिलाड़ियों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।