गाजीपुर: फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सुदामा ने गहमर थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस संबंधित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिला के विकासखंड खैरगढ़, थाना फरिहा, तहसील जसराना के ग्राम कौरारी निवासी पुष्पेंद्र कुमार वर्ष 2004-05 डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड डिग्री (अंकपत्र और प्रमाणपत्र) के आधार पर सेवराई तहसील के भदौरा विकासखंड अंतर्गत जगवल विद्यालय में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
विभागीय जांच में इनकी बीएड की डिग्री (अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र) फर्जी पाए जाने के बाद विभाग ने इनको बर्खास्त कर दिया। खंड शिक्षाधिकारी सुदामा राम ने बृहस्पतिवार को गहमर थाने में तहरीर देकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस बाबत गहमर के कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा राम की तहरीर पर शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार के खिलाफ फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हथियाने, धोखाधड़ी आदि सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।