Today Breaking News

गाजीपुर: दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था परीक्षा, आया शिकंजे में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के तहत शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों की अंग्रेजी एवं इंटर की सैन्य विज्ञान तथा दूसरी पाली में इंटर की गृहविज्ञान एवं व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार की परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली में एक केंद्र पर अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए परीक्षार्थी को पकड़कर रस्टीकेट कर दिया गया। जबकि एक अन्य केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई सहित दो को पकड़ा गया। पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी प्रश्नपत्र की परीक्षा में पंजीकृत 53740 बालकों में 41377 उपस्थित तथा 12363 ने परीक्षा नहीं दी। 

बालिकाओं में 28412 में 3324 अनुपस्थित रहीं जबकि शेष 25088 परीक्षा में बैठीं। इस परीक्षा में विभिन्न सचल दस्तों ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र व्यवस्थापक ने इंटर कालेज खालिसपुर स्थित केंद्र पर अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए परीक्षार्थी मुहम्मद सुल्तान को पकड़ लिया। उसे रस्टीकेट कर दिया गया। इसी तरह बुद्धं शरणं कालेज स्थित एक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक ने अमित की जगह परीक्षा दे रहे अभिषेक को पकड़ा। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कमला गर्ल्स इंटर कालेज स्थित केंद्र पर दिलशाद के पास से मोबाइल बरामद होने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 

इंटर सैन्य विज्ञान में 40 बालकों में 37 उपस्थित तथा तीन अनुपस्थित एवं बालिकाओं में 69 में 58 उपस्थित एवं 11 ने परीक्षा नहीं दी। दूसरी पाली में इंटर के छात्रों की गृहविज्ञान एवं व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने पहली पाली में जखनिया क्षेत्र के कई केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ परीक्षार्थियों के पास आईडी न होने पर उन्होंने संबंधित से नाराजगी जताते हुए हिदायत दिया। कुछ जगहों पर एक-एक कक्ष निरीक्षक लगा होने पर रोष जताते हुए दो-दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती का निर्देश दिया।

'