Today Breaking News

गाजीपुर: परिषदीय स्कूलों पर कराई लर्निंग आउटकम की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद के कस्तूरबा, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 3 से लेकर 8 तक के बच्चों की लर्निंग आउटकम की परीक्षा आयोजित की गई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी थी। इसमें एक लाख 95 हजार 989 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सचल दल व नोडल अधिकारी भी बनाए गए थे। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों पर लर्निग आउटकम की परीक्षा करायी गयी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए विभाग की ओर से चार सचल दस्ता बनाएं गए थे। जो विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे।

गाजीपुर के परिषदीय विद्यालयों में बुधवार सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक परीक्षा करायी गयी। वहीं सभी एसडीएम को विभाग की ओर से नोड़ल अधिकारी बनाया गया था। परीक्षा में एक लाख 95 हजार 989 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 16 हजार 309 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न पत्र 100 अंक का था, जिसमें 40 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का सील बंद पैकेट सभी बीआरसी पर जमा किया गया है। 

छात्रों के नंबर के आधार पर विद्यालयों का ग्रेड़ तय किया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं डाटा फिडिंग का कार्य खण्ड़ शिक्षा अधिकारी के करेंगे। डीएलएड प्रशिक्षु उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन करेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पहले ही तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। डीआईओएस डा. ओपी राय ने भी जमानियां, सदर, जंगीपुर के कई विद्यालयों की जांच किए। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन करायी गयी। इसमें जिन विद्यालयों में कम छात्र सम्मिलित हुए है, उन विद्यालयों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। लगभग 94 प्रतिशत छात्रों ने लर्निंग आउटकम की परीक्षा दी है। उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद विद्यालयों के ग्रेड तय किए जाएंगे।

'