गाजीपुर: जिन केंद्रों पर बालिका परीक्षार्थी आवंटित हैं वहां महिला कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति होगी अनिवार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आगामी 18 फरवरी से होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को सहजानंद पीजी कालेज के सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। चेताया कि नकल कराने वालों की खैर नहीं है। कहा कि परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक बाहर के होंगे। बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को कापी का वितरण किया जाए। प्रश्नपत्रों के लिफाफा परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पूर्व खोले जाएं। प्रश्न पत्रों का वितरण 11 फरवरी से राजकीय सिटी इंटर कालेज से शुरू किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर बालिका परीक्षार्थी आवंटित की गई हैं वहां पर महिला कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से होगी। प्रत्येक कमरे में सामान्यत: दो कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। जिन कमरों में 41 से 61 परीक्षार्थी होंगे, वहां पर तीन कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। पांच कमरों पर एक अवमोचक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में केंद्र व्यवस्थापक, आंतरिक सचल दल, कक्ष निरीक्षक, सचल दल, निरीक्षण दल के पुरुष सदस्य बालिकाओं की तलाशी नहीं लेंगे। परीक्षा के दौरान बालक और बालिकाओं की बैठक व्यवस्था मिक्स होगी। निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों की जांच का सत्यापन प्रवेशपत्र, उपस्थिति पत्रक, अग्रिम पंजीकरण कार्ड से मिलान कर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संकलन केंद्र तक कापियों का बंडल ले जाने के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। अगर पुलिस नहीं मिली तो कापी वाहक के साथ एक और अध्यापक लगाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि अगर किसी विद्यालय पर केंद्र बना है और उस विद्यालय की किसी छात्रा का केंद्र अन्यत्र चला गया है तो उसका केंद्र बदलकर अपने विद्यालय के केंद्र पर किया जाएगा। बालक की स्थिति में यह बदलाव नहीं होगा। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने में सावधानी बरती जा रही है। बैठक में हरेंद्र कुमार, रामअवतार यादव, गोपाल सिंह, मंजूप्रकाश, कमला देवी, पदमा पांडेय, मंजू सिंह, सूर्यमती देवी, शीला देवी, खालिद अमीर, अवधेश सिंह, उदयराज, शिवजी सिंह, अमिना खातून, सोनू यादव, मारकंडेय यादव, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
केंद्र पर कापियों को सही और सुरक्षित ढंग से रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। परीक्षा समाप्त होने से पूर्व कक्ष से परीक्षार्थी को बाहर न निकलने दें। कापियों का मिलान करके क्रम से लगा लिया जाय। उन्होंने कहा कि अवार्ड ब्लैंक जो होता था वह अब ओएमआर शीट के रूप में आ रहा है। बंडल स्लिप पर सही-सही लिख कर उसके बाद कापियों को सील कर उस पर चस्पा करें।