तीन किलो सोने के टुकड़ों को बेल्ट में छुपाया, कानपुर जा रहे दो तस्कर ट्रेन में गिरफ्तार
तस्करों से बरामद हुए 3 किलोग्राम सोने की कीमत बाजार भाव के हिसाब से लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपये आंकी गई है. सोना 17 टुकड़े में बरामद किया गया.
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर दो सोना तस्कर पकडे गए हैं. राजस्व सूचना निदेशालय वाराणसी यूनिट की टीम ने दोनों को धर दबोचा . ये तस्कर नॉर्थ ईस्ट से सोना लेकर ट्रेन के जरिए यूपी के कानपुर जा रहे थे.
इनसे बरामद हुए 3 किलोग्राम सोने की कीमत बाजार भाव के हिसाब से लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपये आंकी गई है. सोना 17 टुकड़े में लाया गया था. इसमें कानपुर का अब्दुल सलाम और पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का अजीजुर रहमान पकड़ा गया है. सोना के साथ पकड़े गए तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
राजस्व सूचना निदेशालय (DRI) के वरिष्ठ सूचना अधिकारी आनंद राय के मुताबिक, इंटेलिजेंस टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. टीम द्वारा यह छापेमारी गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के ए-1 कोच में की गई.
इंटेलिजेंस अधिकारी ने बताया कि ये सोने के टुकड़े तस्करों ने अपनी कमर के कमरबंद (बेल्ट) में बांधकर छुपा रखे थे. तस्करों ने बताया कि उनके गिरोह के लोग म्यांमार के रास्ते पूर्वोत्तर के राज्यों में तस्करी के जरिए सोना लाते हैं. जिन्हें नॉर्थ ईस्ट के जिलों में लाकर देश के विभिन्न कोनों में पहुंचाया जाता है.