गाजीपुर: खिलौना बैंक में करें अपने पुराने खिलौने को दान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नौनिहालों को ज्ञान परख खिलौने देने के लिए जिलाधिकारी के प्रयास से डीपीओ ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। इसमें कोई भी व्यक्ति खिलौना दान कर सकता है। दान किये गये खिलौने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भेजे जायेंगे। इससे इन खिलौनों से वहां के बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई के गुर सीखेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि जनपद के 17 ब्लॉकों में चलने वाले पचासी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाडी केंद्र बनाया गया है। जहां पर बच्चों को प्री स्कूल की शिक्षा दिए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के क्रम में खिलौना बैंक के लिए प्रपोजल जिला अधिकारी के पास भेजा गया था। जिलाधिकारी ने इस पहल को हरी झंडी दे दी है जिसके बाद प्रथम चरण में विभाग के सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं के द्वारा खिलौना बैंक के लिए खिलौना दान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि खिलौना बैंक में कोई भी नागरिक बच्चों के लिए ज्ञान परख खिलौने दान कर सकता है। दान किये गये खिलौने जमा होने के बाद जहां पर इनकी आवश्यकता होगी वहां भेजे जायेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की खिलौना बैंक में दान देकर गरीब बच्चों का उत्साह बढ़ाये एक प्रश्न के जवाब में डीपीओ ने कहा कि मेरा प्रयास है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के नन्हें मुन्ने नौनिहालों खेल के माध्यम से रुचि पूर्ण शिक्षा दी जाय।ताकि बच्चे शुरूआती दौर से शिक्षा के प्रति तैयार हो सके। खिलौना बैंक की स्थापना का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना की पर्याप्त उपलब्धता करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की संख्या में वृद्धि करने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास करना है। खिलौना बैंक की स्थापना हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने जनपद के समस्त गणमान्य एवं सामान्य जनता से भी यह अपील है कि यदि कोई भी व्यक्ति नया तथा पुराना खिलौना स्वेच्छा से यदि दान देना चाहते हों तो वह खिलौना दान कर सकता है। यह एक अनोखी पहल खिलौना बैंक की स्थापना सतत प्रक्रिया के तहत स्थापित होगा, जिसमें ”खिलौना दान” कर्ता का नाम तथा पता भी अंकित किया जायेगा।