गाजीपुर: सर्राफा व्यवसाई से दस लाख रुपये रंगदारी की डिमांड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली के महाजनटोली मुहल्ला निवासी एक सर्राफा व्यवसाई से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। सोमवार को एसपी ओपी सिंह से मोबाइल पर सम्पर्क साधने के बाद पीड़ित व्यवसाई अपने समर्थकों संग उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच गया और उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इस मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई कराने का आश्वासन देने के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को मिशन में लगा दिया है।
मुहल्ला निवासी नीरज वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा की सराफा की दुकान मालगोदाम रोड पर है। नीरज के अनुसार पिछले दो दिनों से उसके मोबाइल नम्बर पर एक धमकी भरा मैसेज आ रहा है। मैसेज करने वाला लिख रहा है कि यदि उसने उसे दस लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो वह उसको और उसके पूरे परिवार के लोगों की हत्या कर देगा। धमकी देने वाले ने अपना नाम और पता मैसेज में नहीं लिखा है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ओपी सिंह ने क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह समेत शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा को अपने आवास पर बुलाया और मैसेज से जुड़े मोबाइल नम्बर को उन्हें देकर उसे ट्रेस करने का दिर्नेश दिया। करीब 45 मिनट तक एसपी और पीड़ित सर्राफा व्यवसाई के बीच वार्मा होती रही है। धमकी भरा मैसेज भेजने वाला कौन है और वह कहा का रहेन वाला है यह पता लगाने में पुलिस जुट गई है। एसपी ने बताया कि बहुत जल्द ही मैसेजिंग काल को ट्रेस कर लिया जायेगा। इस मौके पर पीड़ित सराफा व्यवसाई नीरज वर्मा के साथ संतोष वर्मा, रंजीत वर्मा, गुड्डू केशरी, विजय वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, रूपेश वर्मा, अनुप वर्मा, दिनेश वर्मा, फखर खान आदि मौजूद रहे।