गाजीपुर: एसपी आफिस में हंगामा के बाद पुलिस सुरक्षा घेरे में गांव में पहुंचा शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय गांव के चिनगी दीवान मुहल्ले में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल हुए पूर्व सैनिक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद तनाव का माहौल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को देर शाम एसपी आफिस में हंगामा होने के बाद शव को लेकर गांव आया गया। इस दौरान एसपी समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। काफी संख्या में पीएसी व पुलिस के जवान भी वहां मौजूद रहे।
रविवार को दो पक्षो में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष से पूर्व सैनिक रामाशंकर यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। वाराणसी में इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गई थी। पूर्व सैनिक की मौत के बाद माहौल और गरमा गया था। घटना के बाद से ही प्रशासन द्वारा स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। मंगलवार की देर शाम आरोपितों की गिरफ्तारी किये जाने की मांग को
परिवार और सपा के नेताओं ने एसपी आफिस का घेराव भी कर दिया था। इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। रात में ही एसपी ओपी सिंह के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा के घेरे में शव को चिनगी दीवान मुहल्ले में लाया गया। इस दौरान मौके पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी वहां मौजूद रहे। गांव में दोबारा कोई बवान न होने पाये इसे ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स को वहां तैनात कर दिया गया। बुधवार की दोपहर में नरवां गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह समेत भाजपा नेता परीक्षित सिंह, कांग्रेस के नेता डा. राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आरोपितों को यथाशीध्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की।