दीपावली तक मिलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात - सीएम योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल को दीपावली पर एक्सप्रेस-वे की सौगात देने का भरोसा दिलाया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की आजमगढ़ में समीक्षा के बाद सीएम ने सोमवार को कहा कि कार्य तय समय के अनुरूप ही चल रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था यूपीडा को निर्देश दिए गए हैं। ताकि हम पूर्वांचल की जनता को दीपावली तक यह एक्सप्रेस-वे दे सकें।
उन्होंने कहा कि आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर में इसका काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की प्रगति की भी समीक्षा की। वाराणसी से लुंबनी तक जाने वाली एनएच 233 के आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग वाले हिस्से की खराब प्रगति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बात करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखकर इसमें तेजी लाने का निवेदन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान शासन की योजनाओं की आजमगढ़ में स्थिति पर भी बातचीत की गई। लगभग आधे घंटे यूपीडा के गोदाम के पास अफसरों के साथ समीक्षा करने के बाद संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए जमीन खरीद आदि की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आजमगढ़ को देश व प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के लिए हवाई सेवाएं भी जल्द शुरू की जाएगी।
जिलाधिकारी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के प्रशासन ने एक अभियान चलाकर निराश्रित महिलाओं के लिए वृद्धा वस्था पेंशन योजना समेत एक लाख से अधिक दिव्यांग लाभार्थियों को इससे लाभ दिलाया गया है। इसके पहले गोरखपुर से 1.45 बजे दिन में शहर से सटे किशुनदासपुर पहुंचकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर मानक व गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, अपर मुख्य सचिव व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अवनीश अवस्थी, कमिश्नर कनक त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष दूबे, डीएम एनपी सिंह, एसपी त्रिवेणी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, ऋषिकांत राय समेत तमाम अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद थे।