गाजीपुर: आदर्श स्टेशन के रुप में विकसित होगा दिलदारनगर जंक्शन: जीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर पूर्व मध्य रेलवे के तहत हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को स्थानीय जंक्शन समेत बारा और गहमर आस-पास के कई स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं की समयावधि तथा मानक के अनुसार काम करने की चेतावनी दी। कहा कि दिलदारनगर को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। करीब तीन घंटे तक इस क्षेत्र में बने रहने के बाद वह अपने सैलून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना हो गए। महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी विशेष सैलून से पहले बारा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
वहां बन रहे स्टेशन के प्लेटफार्म आदि का जायजा लिया। इसके बाद वह गहमर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों का जायजा लिए। इसके बाद अधिकारियों से बातचीत की। कहा कि वह इस बात का ध्यान रखें कि हर निर्माण कार्य को पूरी तरह से मानक के अनुरूप किया जाए। इसके बाद वह दिलदारनगर जंक्शन पहुंचे। वहां सबसे पहले वह ओवरफुट, इलेक्ट्रिक आदि कार्यो को गहनता से देखा। विकास कार्यो की विस्तर से जानकारी ली। कहा कि निर्धारित समय में काम को हर हाल में पूरा कर लिया जाए।
कहा कि यात्री सुविधाओं को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय। इसी क्रम में दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने व्यवस्थाओं में सुधार लाने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य परिचालन प्रबंधक सलील कुमार झा, मुख्य संरक्षा अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर, आरपीएफ के महानिरीक्षक एस मयंक, परिचालन प्रबंधक बीके दास, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज, वरीय सुरक्षायुक्त एसकेएस राठौर, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राकेश कुमार, जीआरपी दिलीप कुमार सिंह, जमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।