Today Breaking News

चंदौली में कॉन्स्टेबल ने साथी सिपाही की राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक से लेकर विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्यों को एकत्र करने में जुटी हुई है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) जिले के मुग़लसराय कोतवाली में बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे कांस्टेबल आशुतोष मिश्रा (27) ने बैरक में रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक ने ड्यूटीरत सिपाही के रायफल से उस वक़्त खुद को गोली मार ली जब साथी सिपाही बैरक में बिस्तर के पास रायफल को रखकर शौच के लिए गया हुआ था.

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक से लेकर विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्यों को एकत्र करने में जुटी हुई है.

जिले में थी पहली तैनाती
बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के रहने वाला आशुतोष मिश्रा (27) वर्ष 2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था और जिले में उसकी पहली तैनाती थी. एएसपी प्रेमचंद्र ने बताया कि ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल शौच के लिए गया था. उसने बैरक में अपने बिस्तर पर तकिए के नीचे राइफल रखा था. इसके बाद आशुतोष मिश्रा उठा और उसकी रायफल लेकर बैरक के बाहर आया और खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल की अभी शादी नही हुई थी. घटना के पहले मृतक ने अपना मोबाईल भी तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

'