उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, पूर्वांचल के लिए बड़े पैकेज की उम्मीद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानि गुरुवार से शुरू होगा। बजट 18 फरवरी को पेश किया जाना है। इस बार बजट का आकार करीब पांच से सवा पांच लाख करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। बजट में इस बार अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर अधिक धनराशि दिए जाने के संकेत हैं। वहीं पिछड़े हिस्से पूर्वांचल और बुंदेलखंड में सड़क, बिजली, पानी तथा अन्य जरूरतों के लिए विशेष पैकेज के तहत बड़ी धनराशि दी जा सकती है।
प्रदेश सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इन तीन सालों का लेखा जोखा विभाग तैयार कर रहे हैं। प्रदेश की जनता की अन्य दिक्कतों को दूर करने के लिए 2020-21 के नए बजट में अधिक ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। बताया जाता है कि बजट जनता की सुविधाओं और सेवाओं के करीब रहेगा। प्राथमिक शिक्षा में सुधार तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर अधिक जोर इस बार के बजट में दिया जा रहा है।
पूर्वांचल व बुंदेलखंड के लिए मिलेगी ज्यादा रकम
इसी प्रकार पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पिछड़नेपन को दूर करने का इंतजाम भी बजट में किया जा रहा है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार इन दोनों क्षेत्रों को विशेष पैकेज के तहत अधिक धनराशि दिए जाने की तैयारी है। चालू बजट में पूर्वांचल को 300 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि बुंदेलखंड के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस बार यह राशि बढ़ने की उम्मीद है।
बजट में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से नई योजनाएं लाने की तैयारी हैं। अटल के नाम पर शहरों में पार्क बनाने तथा जनसरोकारों से जुड़ी कुछ योजनाएं अटल के नाम से चलाने की घोषणा बजट में शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार इस बजट से बड़े बजट की कोई नई योजना नहीं दिखेगी लेकिन कम बजट वाली नई योजनाएं लाई जा सकती हैं।
गोमती रिवर फ्रंट के काम को बढ़ाएंगे आगे
गोमती रिवर फ्रंट के काम को आगे बढ़ाने के साथ ही इस पार्क में अटल जी की प्रतिमा लगाने का जिक्र बजट में हो सकता है। लखनऊ के जाम वाले इलाकों के लिए बजट में नए फ्लाईओवर और आरओबी का प्रबंध करने की तैयारी है।
पर्यटन विकास पर दिखेगा फोकस
बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार ने वाराणसी, मथुरा और अयोध्या के लिए नई योजनाएं शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं। इन तीनों पर्यटन व धार्मिक शहरों के विकास के लिए नये पैकेज दिए जा सकते हैं।
एक्सप्रेस-वे को गति देने के लिए देंगे भरपूर धन
बजट में प्रदेश सरकार पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भरपूर धनराशि देने की तैयारी में है। एक्सप्रेस वे सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। इनके अलावा औद्योगिक विकास, नये मेडिकल कालेजों के निर्माण पर सरकार का विशेष ध्यान रहेगा।