Budget 2020: बैंकों में अब 1 लाख नहीं, 5 लाख रुपये तक का डिपॉजिट रहेगा सेफ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2020 पेश किया. इस बजट में बैंकों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया जाएगा. बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी. आम बजट से जुड़ी सभी खबर यहां पढ़ें …
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने 10 बैंकों को चार बैंकों में विलय किया. इन्हें प्रतिस्पर्धी बनाने की कोशिश होगी. ये शेयर बाजार से और पूंजी जुटा सकते हैं. हमारे सरकारी बैंकों की हालत ठीक है. सभी खाताधारकों का पैसा बिल्कुल सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि शेड्यूल्ड बैंकों को एक सख्त योजना के जरिए मॉनिटर किया जा रहा है. डिपॉजिटर्स का पैसा पूरी तरह सेफ है. डिपॉजिट इंश्योरेंस को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया.
वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचा जाएगा.