Today Breaking News

BSF भर्ती 2020: सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां

BSF SI HC Recruitment 2020: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सब इंस्पेक्टर (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप), हेड कांस्टेबल (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप) और सीटी (क्रू) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 317 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन पदों पर सीधी भर्तियों के आधार पर भर्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं:



सब इंस्पेक्टर (मास्टर), पद : 05 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। 
- द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर), पद : 09 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।

सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप), पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। या
- मेकेनिकल/मरीन/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।

हेड कांस्टेबल (मास्टर), पद : 56 (अनारक्षित : 20)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ सेरंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।



हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर), पद : 68 (अनारक्षित : 24)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही द्वितीय श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 

हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप), पद : 16 (अनारक्षित : 08)
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
मेकेनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन), पद : 07 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
एसी टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 01 (अनारक्षित)
मशीनिस्ट, पद : 01
कारपेंटर, पद : 01
प्लंबर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो। 
- इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 

वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 25,500 से 81,100 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।



सीटी (क्रू), पद : 160 (अनारक्षित : 65)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
- पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
- परीक्षा ओएमआर आधारित होगी और इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

शारीरिक मापदंड परीक्षा का स्वरूप 
लंबाई : 160 सेंटीमीटर (एसटी/आदिवासी/नागा/मिजोज)
सीना : 73 सेंटीमीटर (फुलाव के बाद 78 सेंटीमीटर)
- पहाड़ी क्षेत्र, उत्तर पूर्वी क्षेत्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गोवा, पोंडिचेरी, लक्षद्वीप, दमन एंड दीव और अंदमान एंड निकोबार के उम्मीदवारों के लिए लंबाई 162.5 सेंटीमीटर और सीना 75 सेंटीमीटर (फुलाकर 80 सेंटीमीटर)।
- बाकी बचे लोगो के लिए : लंबाई 165 सेंटीमीटर और सीना 75 सेंटीमीटर (फुलाकर 80 सेंटीमीटर)।

शारीरिक दक्षता परीक्षा का स्वरूप : 
दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 08 मिनट में पूरी करनी होगी। 
ऊंची कूद : तीन फीट 06 इंच (तीन प्रयासों में)
लंबी कूद : 11 फीट (तीन प्रयासों में)
- शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट और प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
- सब इंस्पेक्टर (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप) पदों के लिए 200 रुपये और बाकी बचे सभी पदों के लिए 100 रुपये चुकाने होंगे। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से जमा करना होगा। 

इनके पक्ष में भेजें डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ 
कोलकाता के लिए : आईजी बीएसएफ साउथ बंगाल के पक्ष में एसबीआई चिनार पार्क, कोलकाता, कोड नंबर-11542 में देय है। 

गुवाहाटी के लिए : आईजी बीएसएफ गुवाहाटी के पक्ष में एसबीआई एयरपोर्ट, गुवाहाटी, कोड नंबर 03776

जालंधर के लिए : आईजी बीएसएफ पंजाब के पक्ष में एसबीआई कैंपस, जालंधर, कोड नंबर 6596 को देय है। 

बेंगलुरु के लिए : आईजी बीएसएफ बेंगलुरु के पक्ष में एसबीआई एएफएस यलाहंका, कोड नंबर 02187 को देय है। 

कदमताला के लिए : आईजी बीएसएफ नॉर्थ बंगाल के पक्ष में एसबीआई, एनबीयू कैंपस, सिलिगुड़ी कोड नंबर 2096 को देय है।

गांधी नगर के लिए : आईजी बीएसएफ गुजरात के पक्ष में एसबीआई सीजी, सीआरपीएफ गांधीनगर, कोड नंबर 4570 को देय है। 

अगरतला के लिए : आईडी बीएसएफ त्रिपुरा के पक्ष में एसबीआई सलबगान, कोड नंबर 4570 को देय होना चाहिए। 

दिल्ली के लिए : कमांडेंट 95 बीएन बीएसएफ के पक्ष में एसबीआई बादशाहपुर, कोड नंबर 02300 को देय है। 



आवेदन प्रक्रिया 
- बीएसएफ की वेबसाइट (www.bsf.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर नीचे की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- इस पेज पर सबजेक्ट सेक्शन में शीर्षक Detailed Notice for Recruitment to the Posts of SI(Master), SI(Engine Driver), SI(Workshop), HC (Master), HC(Engine Driver), HC(Workshop) and CT(Crew) in BSF Water wing by Direct Recruitment Examination-2020 दिया गया है।
- इसके आगे नोटिस रिफ्रेंस नंबर सेक्शन में नोटिस लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए आवेदन पत्र के प्रारूप का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी दर्ज करें। साथ ही निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
- इसके बाद आवेदन के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों को संलग्न करें। फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें। 
- लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें। फिर इसे डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 

यहां भेजें आवेदन 
कोलकाता (सेंटर कोड-01)
द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेडक्वार्टर बीएसएफ साउथ बंगाल, एक्शन एरिया-2 ई, न्यू टाउन, राजरहट, कोलकाता-700161

गुवाहाटी (सेंटर कोड-2)
द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेडक्वार्टर बीएसएफ गुवाहाटी, पीओ-अजरा, डिस्ट्रिक्ट-कमरूप, गुवाहाटी (असम)-781017

जालंधर (सेंटर कोड-3)
द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेडक्वार्टर बीएसएफ जालंधर, पीओ-बीएसएफ कैंपस, जालंधर कैंट, पंजाब-144006

बेंगलुरु (सेंटर कोड-4)
द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेडक्वार्टर बीएसएफ बेंगलुरु, एयर फोर्स स्टेशन, येलाहंका बेंगलुरु-560063

कदमताला (सेंटर कोड-5)
द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेडक्वार्टर बीएसएफ नॉर्थ बंगाल, पीओ-कदमताला (सिलिगुड़ी), दार्जलिंग (वेस्ट बंगाल)-734433

गांधी नगर (सेंटर कोड-6)
द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेडक्वार्टर बीएसएफ गुजरात, पीओ-सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, छिलोदा रोड, डिस्ट्रिक्ट- गांधी नगर (गुजरात)-382042

अगरतला (सेंटर कोड-7)
द इंस्पेक्टर जनरल, एफटीआर हेडक्वार्टर बीएसएफ त्रिपुरा, पीओ सलबगान, अगरतला, त्रिपुर-799012

दिल्ली (सेंटर कोड-8)
द कमांडेंट, 95 बाटालियन बीएसएफ, भोंडसी कैंपस, नियर सोहना रोड, डिस्ट्रिक्ट-गुड़गांव, हरियाणा-122102

महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 16 मार्च 2020


अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.bsf.nic.in

'