गाजीपुर: बारा ने छह विकेट से खिताब पर जमाया कब्जा, मनोज मैन ऑफ द मैच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गांव के नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज खेल मैदान में नन्हे राय स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइन रविवार को खान स्पोर्टिंग क्लब बारा बनाम सरताज स्पोर्टिंग क्लब गाजीपुर के बीच खेला गया। इसमें बारा की टीम ने छह विकेट से खिताब पर जमाया कब्जा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अजिताभ राय राहुल ने फीताकाटर व खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर किये। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरताज स्पोर्टिंग क्लब गाजीपुर की टीम ने 12.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाएं। इसके बाद खेलने उतरे खान स्पॉटिंग क्लब बारा की टीम ने 13.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 102 रन बनाया और यह मैच 6 विकेट से जीत गया। इस मैच में बारा के मनोज ने 4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए।
उनके अच्छे खेल पर पर उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बारा के भूषण को मिला। निर्णायक की भूमिका में विक्की राय तथा जिम्मी पांडे ने निभाई। कमेंटेटर राहुल राय ने किया। इस दौरान विवेक शर्मा, राहुल राय, आशु सिंह, अतुल ,चंदन पांडेय, मनोज राय, अधिवक्ता जय नरायन राय, आशीष राय, पवन राय, छोटू, नीतीश, पंकज, सोम, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।