दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए बना App, सीएम योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को करेंगे उद्घाटन
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विकसित की गई समर्थ तकनीकी प्रणाली का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को करेंगे। इस प्रणाली के तहत दिव्यांग बच्चों की ट्रैकिंग ऑनलाइन की जाएगी।
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं कि कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले में कार्यरत सभी स्पेशल एजूकेटर्स (इंटीनरेंट/ रिसोर्स टीचर्स) व फिजियोथेरेपिस्ट को प्रशिक्षण 25 फरवरी तक प्रशिक्षित कर दिया जाए। साथ ही मोबाइल एप में डाटा अपलोड किया जाएगा।
समर्थ तकनीकी प्रणाली के ऑनलाइन होने से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर नजर रखी जा सकेगी। ऐसे बच्चों के लिए लर्निंग मैटीरियल विकसित किया जाएगा। अभी तक दिव्यांग बच्चों को समेकित शिक्षा में शामिल करने के लिए अलग से कैम्प लगाए जाते हैं। लेकिन अब इनके लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की गई है। वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ शर्तों के तहत 500 रुपये एस्कार्ट एलाउंस दिया जाता हैं। दिव्यांग बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 200 रुपये प्रतिमाह का भत्ता भी दिया जा रहा है।
अब ऐसे बच्चों को दो तरीकों से चिह्नित किया जाएगा। पहला शारदा यानी आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए प्रचलित प्रणाली के डाटाबेस से ऐसे बच्चों का चिह्नांकन होगा और दूसरे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से इस कार्यक्रम को जोड़ा जाएगा। इसके तहत चिह्नित बच्चों को भी इस प्रणाली के तहत लाया जाएगा। हर बच्चे का एक पहचान नंबर दिया जाएगा और फिर इसे समर्थ तकनीकी प्रणाली में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद इन बच्चों के लिए लर्निंग मैटीरियल विकसित किया जाएगा।