Today Breaking News

दरोगा की किन्नर से शादी का मामला, आईजी बोले- पत्नी की मेडिकल जांच करेगी टीम

उधर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में दारोगा की पत्नी ने भी दारोगा के खिलाफ कोतवाली सिटी में दहेज उत्पीड़न को लेकर तहरीर दी है. कैंट थाना पुलिस दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी एसटीएफ (UP STF) में तैनात एक दरोगा (Sub Inspector) ने अपनी पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज कराया है. दरोगा ने कैंट थाने में अपनी पत्नी और सास-ससुर पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर लिखवाई है. दरोगा ने अपनी पत्नी के किन्नर होने का भी लगाया है. उधर दारोगा की पत्नी ने भी दारोगा के खिलाफ प्रतापगढ़ की कोतवाली सिटी में दहेज उत्पीड़न को लेकर तहरीर दी है. कैंट थाना पुलिस दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मामले में आईजी केपी सिंह ने कहा कि दरोगा की पत्नी की लेडी डॉक्टर के मेडिकल टीम से जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही दारोगा के आरोपों की सच्चाई का पता चलेगा. बता दें कि बेली अस्पताल के पास रहने वाले दारोगा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बच्चों के लालन-पालन के लिए उसने दूसरी शादी करने का फैसला लिया था. दरोगा का आरोप है कि रानीगंज के एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई, जिसके बाद उसने करनपुर की लड़की के बारे में बताया और उसकी सगाई भी कराई. इसके बाद 5 अक्टूबर 2019 को प्रतापगढ़ बेल्हा मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई.

लड़की विदा होकर जब अपने ससुराल आई तो उसके किन्नर होने का पता चला. दारोगा के विरोध करने पर उसके माता-पिता ने जान से मारने की धमकी दी. इससे मानसिक रूप से परेशान होकर दरोगा ने इसकी शिकायत एसएसपी से की और इस मामले में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इनपुट: सर्वेश दुबे 
'