Today Breaking News

गाजीपुर: कोतवाल के खिलाफ सड़क पर उतरे अधिवक्ता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोतवाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जमकर नारेबाजी की। साथ ही कोतवाल के स्थानान्तरण की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकालकर तहसील तिराहा पर करीब पौन घंटे तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगाया। इसके चलते सड़क पर अवागमन बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की कतार तक लग गयी। अधिवक्ताओं ने 72 घंटे के अंदर कोतवाल के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि कोतवाल धर्मेंद्र पांडेय ने बार के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार राय के विरुद्ध व्यक्तिगत द्वेषवश एफआईआर दर्ज कर दिया है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया और सैकड़ों की संख्या में दीवानी न्यायालय से जुलूस निकलकर सड़क पर कोतवाल मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया। अधिवक्ताओं का जुलूस तहसील तिराहा होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय तक पहुंचा। यहां अधिवक्ताओं ने सभा करते हुए कोतवाल के प्रति अपनी भड़ास निकालते हुए उनके कार्यों की आलोचना की। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने तहसील तिराहा पर रुककर करीब घंटे भर तक नारेबाजी की। वहीं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि कोतवाल पूरी तरह से निरंकुश हो गया है। 

आए दिन हम अधिवक्ता समाजसेवी नगर वासियों के साथ दुर्व्यवहार करना आम बात हो गई है। इसके बावजूद आला अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मांग किया कि अगर कोतवाल के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई 72 घंटे के अंदर नहीं की जाती तो हम अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान एसडीएम राजेश गुप्ता एवं सीओ विनय गौतम ने तहसील सभागार में बैठक कर अधिवक्ताओं को कोतवाल के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस मौके पर अधिवक्ता मृत्युंजय राय, अनिल कुमार राय, शिवदान तिवारी, विजय शंकर राय, पप्पू यादव, आशीष चौधरी, अमरजीत यादव, आशुतोष राय, राधेश्याम राय, दयाशंकर दुबे, धनंजय राय आदि रहे।

'