Today Breaking News

गाजीपुर: फर्जी अंकपत्र के आधार पर अध्यापक बनने का लगाया आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी अंगद सिंह यादव ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य को प्रार्थना पत्र दिया। उसमें इन्होंने कहा है कि शांति निकेतन इंटर कालेज बरही में फर्जी अंकपत्र के आधार पर सहायक अध्यापक तैनात है। इसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि फर्जी अध्यापक के विरूद्ध जांच कर कार्रवाई के लिए चार माह पूर्व दिए गए प्रार्थना पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विपक्षी फर्जी अध्यापक के दबाव में दबा दिया गया। विपक्षी की ऊंची पकड़ होने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक दबाव में आकर न कोई जांच और न ही कोई कार्रवाई कर रहे। 

जबकि इस मामले में पांच नवंबर 2019 को प्रार्थी जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र एवं फर्जी अभिलेखों की छायाप्रति के साथ अवगत करा चुका हूं। इसके बाद भी आज तक कारवाई नहीं हुई। फर्जी अध्यापक के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को बाध्य होगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ओप्रकाश राय ने बताया कि इस मामले में पत्रक मिला है। आरोपी शिक्षक से अभिलेखों की मांग की गई हैं। अभिलेख मिलने के बाद तत्काल जांच-पड़ताल शुरू की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

'