गाजीपुर: किसी भी विद्यार्थी का शोषण बर्दास्त नही- ABVP
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमानिया नगर इकाई की बैठक तहसील संयोजक शालिन राय के नेतृत्व में हिंदू पीजी कॉलेज परिसर में संपन्न हुई जिसमें तहसील क्षेत्र की शिक्षा ब्यवस्था व नगर इकाई एवं कॉलेज इकाई विस्तार को लेकर चर्चा की गई। जिला सहसंयोजक सारंग राय ने कहा कि कुछ दिनों बाद यूपी बोर्ड व पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। किसी भी कालेज में परीक्षार्थियों को समस्या न हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनके सहयोगी रूप में साथ है। किसी भी कालेज प्रशासन द्वारा अवैध फीस व नकल कराने के नाम पर यदि पैसे की वसूली की जाती है तो परिषद उनका विरोध करेगी। शिक्षा व विद्यार्थी का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा।
नगर मंत्री सतीश जायसवाल ने कहा कि कुछ दिनों से हिन्दू पीजी कालेज में शिक्षा ब्यवस्था कक्षाएँ संचालित न होने से बाधित हो गयी थी जिसके विरोध में छात्रसंघ ने कई दिनों तक आंदोलन चलाया और अंत मे कालेज प्रशासन के सामंजस्य बनाने से व्यवस्था में सुधार हुआ। आने वाले समय मे अभाविप अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक अपने विचारों को लेकर जाएगी।जिसके लिए नगर इकाई विस्तार व कालेज में नई कार्यकारणी का भी गठन जल्द करेगी। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अमित देव,पूर्व प्रदेशकार्यकारणी सदस्य सुनील चौरसिया,सदर तहसील संयोजक सूरज सिंह,छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोशन सिंह,विशाल जायसवाल,मनजंय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।