Today Breaking News

Republic Day 2020 : राजपथ पर परेड में नारी शक्ति का जोर, दिखा ऐसा दमदार प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की कुल 65 महिला सैनिकों ने 18 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक पर स्टंट किया. सीआरपीएफ की वीरांगनाओं ने अपने करतब से लोगों का दिल जीत लिया.
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर संस्कृति और  शौर्य का शानदार नजारा दिखाई दिया. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर नारी शक्ति का जोरदार दम दिखाई दिया. बाइक पर देश की सेना के जवानों के साथ ही वीरांगनाओं ने भी डेयरडेविल एक्ट किया.

गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की कुल 65 महिला सैनिकों ने 18 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक पर स्टंट किया. सीआरपीएफ की वीरांगनाओं ने अपने करतब से लोगों का दिल जीत लिया. सीआरपीएफ की इन महिला सैनिकों को “महिला डेयरडेविल्स ” के नाम से भी जाना जाता है.

कैप्टन तानिया शेरगिल ने परेड में पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व किया. हालांकि दावा किया जा रहा था कि गणतंत्र दिवस पर पुरूष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहला महिला अफसर बन गई हैं. आपको बता दें कि 70 वें गणतंत्र दिवस पर भावना कस्तूरी ने भी पुरूष टुकड़ी का नेतृत्व किया था. इस लिहाज से कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुष टुकड़ी की अगुवाई करने वाली दूसरी महिला बन गई हैं. लेकिन गणतंत्र दिवस परेड में तानिया शेरगिल कोर्प्स ऑफ सिग्नल दस्ते की अगुवाई करने वाली पहली महिला अफसर बन गई हैं.


इससे पहले सेना दिवस पर कैप्टन तानिया शेरगिल ने पुरुष दस्ते का नेतृत्व किया था. सेना दिवस पर पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अफसर बन गई हैं.

आइए, आपको बताते हैं कि महिला सैनिकों ने परेड के दौरान कौन से खास करतब दिखाए हैं.

– राजपथ पर महिला जवानों ने बाइक पर हैरतगंज करतब दिखाए.
– हेड कॉन्स्टेबल सीमा ने रॉयल एनफील्ड बाइक पर पिस्टल पोजीशन बनाया.
– एएसआई अनीत कुमारी के नेतृत्व में 5 रॉयल एनफील्ड पर 21 महिला जवानों ने ह्यूमन पिरामिड बनाया.
– एएसआई सुजाता गोस्वामी की अगुवाई में 5 महिला जवानों ने ऑलराउंड डिफेंस फॉर्मेशन बनाया.
– हेड कॉन्स्टेबल आशा कुमारी ने अपनी 3 साथियों के साथ मिलकर बीम फॉर्मेशन बनाया.
'