गाजीपुर: ग्रामीणों ने चौराहे पर बांधे मवेशी, हंगामा-नारेबाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ग्रामीण इलाकों में फसलों में तबाही मचा रहे छुट्टा मवेशियों के खिलाफ किसानों ने शनिवार को आक्रोश जताया। सादात के प्यारेपुर चौराहे पर ग्रामीणों ने करीब डेढ़ सौ से अधिक मवेशियों को चौराहे पर बांध दिया। सभी को एकत्रित कर बांस-बल्ली से घेराबंदी कर बीच चौराहे पर कैद कर दिया। इसके चलते करीब डेढ़ घंटे जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची सादात व बहरियाबाद की पुलिस ने जाम को समाप्त कराया। ब्लाक कर्मियों की मदद से मवेशियों को रखने का अस्थाई प्रबंध किया गया।ग्रामीणों ने सरकार से इसके निजात की मांग उठाते हुए।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के प्रति विरोध-प्रदर्शन करने का शनिवार को एक नायाब तरीका अपनाया। अपनी फसलों की बर्बादी से आक्रोशित प्यारेपुर व आसपास के ग्रामीणों ने प्यारेपुर चौराहे पर बेसहारा पशुओं को बीच सड़क पर खड़ाकर सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर दिया। इससे दोनों चौतरफा मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना पर बहरियाबाद व सादात पुलिस पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता करके पुलिस ने किसी तरह सड़क पर खड़े पशुओं को सड़क किनारे खेत में हांककर जाम खत्म कराया। इसके बावजूद ग्रामीण सड़क छोड़ने को तैयार नहीं थे।
बहरियाबाद एसओ सुशील कुमार यादव और सादात एसओ रविन्द्र भूषण मौर्य ने बीडीओ गोपाल यादव से वार्ता कर मौके पर बुलाया। उनके जिला मुख्यालय पर होने के कारण सेक्रेटरी अरूण कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे। उन्होंने प्यारेपुर ग्राम पंचायत के मीरपुर में चारागाह के नाम से मौजूद लगभग 20 बीघे भूमि पर पशुओं को फिलहाल रखने और आगे स्थाई रूप से प्रबंध करने की बात कही। ग्रामीणों ने तत्काल भूमि चिन्हित कर गोवंश आश्रय स्थल बनाते हुए आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी देकर प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान डहरमौवा के प्रधान रामा यादव, प्यारेपुर के प्रधान ओमप्रकाश, शिवकुमार सिंह, शिवशरण सिंह, सुनील यादव, राजेश राजभर, रमेश, राजेश यादव, पीयूष, पंकज आदि रहे।