सपा के कार्यक्रम में मची भगदड़, अखिलेश के न पहुँचने से नाराज युवाओ ने की पत्थरबाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी हरहुआ क्षेत्र में 'हाफ कंट्री रेस' के आयोजन के दौरान रविवार को सुबह युवाओं के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान युवाओं ने जमकर वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ कुर्सियां भी तोड़ीं और जमकर पत्थरबाजी भी की। रविवार को काशी कृषक इंटर कालेज मैदान से रिंग रोड तक हाफ मैराथन कार्यक्रम का आयोजन होना था। इसके बाद अन्य आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाना था। इस दौरान आए हुए युवाओं ने सपा नेता रमाकांत यादव सहित अन्य मुख्य अतिथियों को दौड़ा लिया तो सपा नेताओं के बीच भी भगदड़ मच गई।
काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।पहले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी आना था लेकिन उनका दौरा रद होने के बाद पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव को कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी गई। आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव भी पहुंचे थे तो युवाओं ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। युवाओं के बीच चर्चा रही कि अखिलेश यादव के न आने और आयोजन में कई खामियाें को लेकर युवाओं में काफी रोष रहा जिसके बाद अफरा तफरी शुरू हुई और आक्रोशित युवाओं ने मौके पर कुर्सियां तोड़कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।